मां वैष्णो देवी की यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी

Table of Contents

वैष्णो देवी यात्रा करना हर भक्त की ख्वाइश होती है, माँ में आस्था रखने वाले श्रद्धालु जीवन में एक बार माँ के दरबार जरूर आना चाहते है और खासकर अगर मौका नवरात्रों का हो तो और भी मन करता इस धार्मिक यात्रा पर जाने का। हर साल देश विदेश से लाखों माता वैष्णो देवी यात्रा पर आते है और अपनी दर्शन की इच्छा पूरी करते है।

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भी भक्तों की सुख सुविधा के निरंतर प्रयास कर रही है और यात्रा हर दिन बेहतर और सुचारु ढंग से चलती है। कुछ बेहद हम जानकारी जो आपको यात्रा प्लान करने से पहले जान लेनी चाहिए वो इस आर्टिकल में लिखा है।

माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू और कश्मीर राज्य में स्थित है और यह हिंदू धर्म का एक पवित्र स्थान है । 

मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव को आपके साथ साझा करने जा रहा हूं और आशा करता हूं कि यह आपकी पवित्र स्थान पर अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगा।

माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एवं कश्मीर में हिमालय के त्रिकुट पहाड़ियों में स्थित है। माता वैष्णो देवी भवन के नजदीक में सबसे नज़दीकी शहर कटरा है और जम्मू और कश्मीर राज्य के रियासी जिले के अंतर्गत आते हैं। 

आप को कटरा होकर ही माता वैष्णो देवी के दरबार जाना पड़ेगा ! यह शहर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप माना जाता है ! 

आप की यात्रा कटरा से ही शुरू होती है जो माता वैष्णो देवी की भवन तक ले जाती और बापिस आपको कटरा आना पड़ता है ।


कटरा से वैष्णो देवी जाने का रास्ता

माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर काटरा के बस स्टैंड / रेलवे स्टेशन से करीब 13.75 किमी की दूरी पर स्थित है। 

हेलीकॉप्टर सेवा भी कटरा से संजी छत तक उपलब्ध है जो मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर दूर है। कृपया ध्यान दें कि हेलीकॉप्टर सेवा केवल साफ मौसम में उपलब्ध है।

आप यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | इस से आपका समय बी बचेगा और लम्बी लाइन्स में नहीं लगना पड़ेगा | 

होटल का ट्रेवल डेस्क आपकी इस काम में मदद कर सकता है , आपको अपना एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा ! आप की यात्रा दर्शिनी दरवाज़े से शुरू होगी , यह यात्रा को आरम्भ करने का मुख्या द्वार है |

यहाँ एक चेक पोस्ट है , यहाँ पर आपकी यात्रा पर्ची की यांच होगी और सामान बी चेक होगा ! 

कृपया नोट कर ले अगर आपके पास लैपटॉप,टेबलेट या कोई और बस्तु है जैसे धूम्रपान,खैनी , गुटखा ,बीड़ी ,सिग्रेटे , माचिस या लिक्विर ऐसी चीज़े सख्त मना है ! कृपया ऐसी चीज़े अपने साथ न ले जाये !

इसके बाद बाणगंगा का बाजार शुरू हो जाता है | आप यात्रा के लिए लाठी ले सकते है जो आपको यात्रा के दौरान आपको चढ़ने में सहायक होगी | 

यहाँ से ये मात्र आपको 20 रुपये में मिलेगी और यात्रा ख़तम करने पर अगर आप बापिस कर देते है तो आपको 20 रुपये बापिस मिल जायेंगे ! 

इसी जगह पर आपको टी सीरीज कंपनी के मालिक गुलशन कुमार जी द्वारा प्रायोजिक लंगर मिल जायेगा ! यह लंगर निशुल्क भोजन और चाय जलपान की ब्यबस्था कर रहा है !

इस चेक पॉइंट के आगे आपको बाणगंगा का चेक पॉइंट है ! यहाँ पर आप बाणगंगा में सनान कर सकते है, लोग अपने बच्चों का मुंडन बी यहाँ करवाते है ! 

आप यहाँ से अपने लिए घोडा , पालकी , छोटे बच्चो के लिए पिटठू या सामान के लिए पिटठू कर सकते है ! इन सब सर्विसेज का रेट श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कण्ट्रोल करता है | यहाँ श्राइन बोर्ड की तरफ से बुकिंग काउंटर बी है आप वहाँ से बी बुक कर सकते है !

इसके आगे आपको बाणगंगा चेक पॉइंट पर यात्रा पर्ची चेक करवानी होगी , जिन यात्रियों ने ऑनलाइन यात्रा पर्ची ली है वो बी यहाँ अपनी यात्रा पर्ची चेक करवाएंगे ! 

आपकी माता वैष्णो देवी के भवन की यात्रा होती है अब थोड़ी चढाई पर होगी | रस्ते के दोनों तरफ आपको दुकाने मिल जाएगी , यहाँ आप चाय कॉफ़ी , जलपान , खाना या थोड़ी देर बिश्राम कर आगे बढ़ सकते है !

आगे चलने पर आपको माता वैष्णो देवी यात्रा का पहला चरण चरणपादुका मंदिर है | मान्यता है की यहाँ माता के चरणों के निशान है | 

भक्त यहाँ रूककर माता के चरणों के दर्शन करके और उनके चरणामृत का प्रशाद लेकर आगे अपनी यात्रा की तरफ बढ़ते है ।

आगे चलते हुए आपको माता के जयकारे आप को सुनाई देने लगेंगे , यह जय जय कार माता के भक्त अर्द्धक्वारि मंदिर में लगा रहे होते है | श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से रस्ते पर जगह जगह स्पीकर लगाए हुए जिसमे 24 घंटे माता के भजन चलते रहता है और बीच में जरुरी सुचना भी यात्रिओ को दी जाती है |

माता अर्द्धकुवारी मंदिर को गर्भ जून मंदिर कहा जाता है , यह मंदिर एक प्राचीन गुफा में है | मंदिर के अन्दर कोई भी मूर्ति नहीं है|आपको बस रेंगते हुए इस गर्भ गुफा से गुजरना होता है | 

मान्यता की जब भैरोनाथ माता वैष्णो देवी का पीछा कर रहा था तो माता वैष्णवी इस गुफा में 9 महीने गुजरे थे | जिस प्रकार बच्चा पैदा होने से पहले माँ के गर्भ में 9 महीने रहता है , माँ भी यहाँ रही थी |

प्रथम दर्शन चरण पादुका वैष्णो देवी कटरा 

यहाँ पर रहने के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से ठहरने के लिए आपको मिल जायेंगे | यह आपको श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एडवांस बुकिंग करनी होगी | 

आप श्राइन बोर्ड की तरफ से बनाये गए बड़े हाल में रुक सकते है | आपको ठहरने के लिए कम्बल मिल जायेंगे | 

कम्बल आपको ब्लैंकेट स्टोर से लेने होंगे | आपको सिक्योरिटी के लिए हर कम्बल पर 100 रुपये देना होगा | यह पैसा आपको बापिस मिल जाता है जैसे ही आप अपने कम्बल ब्लैंकेट स्टोर में जमा करवा देते है |

यहाँ पर माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से भोजनालय भी है | जो की फिक्स्ड मेनू पर काम करते है और सस्ता खाना आपको उपलब्ध करवाया जाता है ! 

यहाँ पर कुछ और खाने के ढाबे भी है आप यहाँ भी खाना खा सकते है ! अर्ध कुंवारी भवन के प्रांगण से एक नया रास्ता माता वैष्णो देवी के मंदिर तक बनाया गया है | 

यह रास्ता पुराने रस्ते के मुकाबले ज़्यादा समतल और सुखद है | इस रस्ते पर घोड़े वालो को जाने की इज़ाज़त नहीं है | 

यह नया रास्ता सिर्फ पैदल यात्रिओ के लिए बनाया गया है | इस रस्ते पर आपको बीच बीच में चाय कॉफ़ी की दुकाने मिल जाएँगी जो की श्राइन बोर्ड की तरफ से लगाई गयी है |


अर्धकुंवारी गुफा  

माता के भवन के कुछ किलोमीटर्स दूर यह रास्ता थोड़ा कठिन हो जाता है | चढाई शुरू हो जाती है , यह एक ३ किलोमीटर की चढाई है और यहाँ से चढाई ख़तम होती है वो बड़ा सुखद एहसास होता है | 

आपको माता वैष्णो देवी का भवन सामने चमकता हुआ देता है | दुधिआ रौशनी में नहाया हुआ , ऊँचे पहाड़ो के बीच , हर रंग से रंगा यह माँ वैष्णवी देवी का भवन है | 

अब आप पुरे जोश से सराबोर हो जाते है , आपको आगे बढ़ने की ऊर्जा माँ के दरबार से मिलना शुरू हो जाती है | 

आप यह रास्ता कैसे काट लेते हो यह आपको भी पता नहीं चलेगा , माता वैष्णवी के जैकारे, प्रेम से बोलो जय माता दी,ज़ोर से बोलो जय माता दी , हर चलते कदम के साथ जय माता दी और हर सांस के साथ जय माता दी |

आपको यात्रा पर्ची चेक पॉइंट पर अपनी पर्ची चेक करवानी होगी और आपको अपना दर्शन के लिए ग्रुप नंबर लेना होगा | ऐसा सिर्फ तभी होता हैं जब आने वाले यात्रिओ का तादाद ज़्यादा है | 

जब दर्शन के लिए ज़्यादा यात्री नहीं है तो ग्रुप नंबर के बिना भी आप कभी भी दर्शन कर सकते हो | इसके आगे आपका माता के भवन के प्रांगण में जाने से पहले अपना सामान चेक करवाइये |


वैष्णो देवी यात्रा के लिए नया मार्ग 

भवन के प्रांगण से पहले आपको माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से माता की भेंट के लिए दुकान मिल जाएगी | आप यहाँ से माता की भेंट ले सकते है अपनी श्रद्धा के अनुसार | 

यह भेंट 11 रुपये , 21 रुपये , 31 रुपये , 51 रुपये , 101 रुपये की मिलती है | आप अपने बजट के अनुसार कोई भी भेंट ले सकते है | बस आप पहुँच गए माता वैष्णो देवी के दरबार | आप पहुंचकर थोड़ा बिश्राम करके या सनान करके दर्शन के लिए जा सकते है | 

आप सनान के लिए किसी भी भवन के अन्दर बने शौचालय और स्नान घर का इस्तेमाल कर सकते है | प्राचीन समय में यात्री त्रिकुटा पर्वत से बहने वाले झरने के निचे नहाया करते थे | 

आज भी यह झरना मौजूद है पर इसको अब सनान घर बना दिया गया है | झरने का पानी एक बड़े टैंक में गिराया जाता है और नलकूपों के द्वारा निचे गिराया जाता है | 

पानी बहुत ही ठंडा होता है , कृपया नहाने से पहले हाथ लगाकर चेक कर ले | महिलाओ और पुरषो के लिए अलग स्नानघर है |

दर्शन करने के लिए आपको कतार में लगना पड़ेगा | कृपया इस बात का ध्यान रहे , दर्शन की लाइन में जाने से पहले अपने जूते चप्पल , चमड़े की बेल्ट , वॉलेट , लेडीज पर्स , चमड़े के स्ट्रिप वाली घडी , प्लास्टिक कंगी और मोबाइल अन्दर नहीं जाने दिया जायेगा | 

कृपया दर्शन की लाइन में जाने से पहले यह सामान आप वैष्णो देवी भवन में बने क्लॉक रूम में जमा करवाए , जो निशुलक है , इस सेवा का कोई चार्ज नहीं है |

दर्शन की लाइन के गेट एंट्री पर आपको अपनी यात्रा पर्ची दिखानी होगी और यह यात्रा पर्ची आप से ले ली जाएगी | अब आप दर्शन के लिए कतार में है | माता वैष्णो देवी गुफा के अन्दर पिंडी रूप में बिराजमान है | पिंडी रूप का डायरेक्ट लाइव कास्ट होता रहता है | 
आप भवन में लगे एलसीडी टीवी पर पिंडी के दर्शन कर सकते है | आपकी नारियल भेंट अन्दर गुफा तक नहीं जाएगी, एक चेक पॉइंट पर नारियल भेंट आप से ले ली जाएगी और इसके बदले आपको एक टोकन दिया जाता है | 

आप इस टोकन को संभाल कर रखिये | आप थोड़ा आगे बढ़ते है तो आप माँ के दरबार तक पहुँच जाते है | यह पुराणी गुफा का रास्ता है , कुछ दशक पहले इस गुफा से गुजरकर ही माता के दर्शन किये जाते थे | 

गुफा के अन्दर ठंडा पानी बहता है जिसमे खड़ा होना मुश्किल होता था | इस रस्ते से दर्शन करने के लिए समय ज़्यादा लगता था और पीछे यात्रिओ की लम्बी कतारें लग जाती थी | 

इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए, माता के पिंडी रूप के दर्शन करने के लिए एक कृत्रिम गुफा का निर्माण किया गया है | जो की सुगम है और कतार में आगे बढ़ते हुए आप आराम से दर्शन कर सकते है |

आप इस कृत्रिम गुफा के मुहाने पर पहुंच चुके है जो की अन्दर जाने के लिए दो गुफाये है | आप किसी भी लाइन में लग के दर्शन कर सकते है | गुफा के मुहाने पर ही माता की विशाल मूर्ति है जो की सोने , चांदी और हीरो के जेवरों से सजी है | 

गुफा के बहार माता के रक्षक के रूप में दो बड़े पीतल के शेर रखे है | कहते है यह माता के अंगरक्षक और माता की सवारी भी है | दान पैटी यहाँ रखी हुई है बाहर कृपया आप कोई भी चढ़ावा या दान इसी दान पात्र में डाले |

गुफा के अन्दर प्रवेश करिये , अपना ध्यान माता के चरणों में लगाए रखे , धीरे धीरे आगे बढिये अपनी बारी का इंतज़ार करिये , त्रिकुटा पर्वत से रिस्ता हुआ पानी आप गुफा के अन्दर देख सकते है | 

पुजारी आपको हल्दी और केसर से बना आपके माथे पर लगाएंगे | आगे बढिये , लो आ गए आप माँ के चरणों में | सामने देखिये माँ वैष्णो देवी तीन पिंडियो में से बीच वाली पिंडी में बिराजमान है और दो पिण्डिया माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी जी की है | 

आपको कुछ सेकण्ड्स का समय मिलता है दर्शन के लिए , इसलिए आप अपना धयान वही लगाए रखे | 

छोटे बच्चों को उठा लीजिये और माथा टिकवा लीजिये | लो जी हो गए माँ के दर्शन , अब बोलो ज़ोर से ” जयकारा शेरोंवाली दा ” बोलो सच्चे दरबार की जय “

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा Katra Jammu and Kashmir,वैष्णो देवी यात्रा
वैष्णो देवी का इतिहास

वैष्णो देवी भवन 

माई मेरी सच्चियाँ जोता वाली माता तेरी सदा ही जय – जय माता दी

गुफा से बहार आइये , बहार आकर चरणामृत आप पी सकते है | आगे बढिये , थोड़ा आगे जाकर आपको माता वैष्णो देवी की तरफ से प्रशाद मिलेगा | इस प्रशाद के रूप में एक श्री माता वैष्णो देवी लिखा हुआ सिक्का और मिश्री प्रशाद मिलता है | 

यह प्रशाद छोटे से पैकेट में होता है , प्रशाद खाकर कृपया उस रैपर को फेंके नहीं , अपने पास अपने साथ रखे | सिक्का आप घर की तिजोरी में या अपने पास रख सकते है | कई लोग सीडीओं की रेलिंग्स के साथ चुनरी बाँध देते है , चुडिया रख देते है , सिंदूर गिरा देते है | 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से यह अपील लोगो से यह की जाती है की कृपया ऐसा न करे | इससे गन्दगी फैलती है | इस यात्रा की गरिमा बनाये रखे | 

यह सामान भी आपको आशीर्वाद के रूप में मिला है आप इसे घर ले जाए | 108 सीडिया निचे उतारकर आपको शिव गुफा मिलेगी | अगर आप इस गुफा में जाना चाहते है तो जा सकते है वर्ना यह यात्रा का हिस्सा नहीं है | आप बिना यहाँ गए भी आगे बढ़ सकते है |

अपना टोकन निकालिये जो नारियल के बदले आपको मिला था , इसको एक्सचेंज काउंटर पर दे दीजिये और इसके बदले आपको मिलेगा नारियल प्रसाद | 

वाह : एक बार और माँ का आशीर्वाद | जय माता दी | आगे बढिये , अब आप दर्शन करने के बाद बाहर निकल चुके है | आप भोजनालय में जाकर कुछ खा सकते है | 

श्री श्राइन बोर्ड की तरफ से यह भोजनालय बनाया गया है | ऐसे सभी भोजनालयो का रेट कण्ट्रोल श्राइन बोर्ड करता है , जो रस्ते में है या माता वैष्णो देवी भवन पर |

कहते है माता वैष्णो देवी की यात्रा बिना भैरो बाबा के दर्शन पूरी नहीं होती |  माँ वैष्णवी ने भैरो बाबा का उद्धार  करते हुए और उनको पाप मुक्त करते हुए यह बचन दिया था की जो श्रद्धालु मेरे दर्शन करेगा और उसके पश्चात भैरो दर्शन करने पर ही यात्रा पूरी और सफल मानी जाएगी |

यह तीन किलोमीटर की यात्रा है आप भवन से घोडा या पालकी भी कर सकते है या फिर पैदल यात्रा कर सकते है | भैरो भवन दर्शन करने के बाद आप निचे उतरने के लिए आगे बढिये |

अगर आपके पास हेलीकाप्टर टिकट है तो आपको संजिशात हेलिपैड पर आप जा सकते है या फिर पुराने रस्ते से अर्धकुंवारी भवन की तरफ बढिये |

आप उतरने के समय घोडा या पालकी के सेवा भी ले सकते है | समय समय पर भवन से कुछ किलोमीटर दूर बैटरी वाली गाड़ी चलती है | आप उसमे भी अपना टिकट बुक करवा सकते है | 

यह सेवा सिर्फ एक तरफ के लिए है | आप भवन से अर्धकुंवारी तक ही यह सेवा ले सकते है | जल्दी ही श्राइन बोर्ड की तरफ से माता वैष्णो देवी भवन से लेकर भैरो मंदिर तक रोप वे शुरू किया जायेगा | अभी इस सेवा के प्रारम्भ होने में थोड़ा बिलंभ है |

आप कटरा में पहुँच कर बिश्राम कर सकते है | इस शहर के बाज़ारो में खरीदारी कर सकते है | यह प्राचीन शहर बड़ा शालीन और सुन्दर है |

कटरा रेलवे स्टेशन


कटरा रेलवे स्टेशन – भारत का सबसे खूबसूरत और साफ़ सुथरा रेलवे स्टेशन है | जम्मू से लेकर कटरा तक का रेल का सफर अनगिनत गुफाओ से होकर जाता है | 

अगर आप यह यात्रा दिन में कर रहे है तो आप इनमे गुजरने का आनंद ले सकते है |

जय माता दी – माँ आप पर कृपया बनाये रखे | माँ वैष्णो देवी का आशीर्वाद आप भक्तजनो को मिलता रहे | आप आये माँ के दरबार – शहर कटरा आपका हार्दिक स्वागत करता है |

चलो बुलावा आया है – माता ने बुलाया है – ज़ोर से बोलो – जय माता दी – प्यार से बोलो – जय माता दी ||

माता वैष्णो देवी जाने का सही समय, इन ट्रेनों में कराएं रिजर्वेशन
 जम्मू और आसपास के इलाकों में खुशनुमा मौसम होने से माता वैष्णो देवी के भक्तों के चेहरे खिल गए हैं। 

ऐसे में अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आप निकटतम स्टेशनों से इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं।

  1. दिल्ली से आने वाले तमाम यात्री जम्मू राजधानी और श्री शक्ति एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इसके साथ ही सराय रोहिल्ला स्टेशन से दूरंतो एक्सप्रेस और पुरानी दिल्ली से जम्मू मेल ट्रेन का विकल्प भी मौजूद हैं।
  2. मुंबई से माता वैष्णों देवी जाने वाले लोग स्वराज एक्सप्रेस, बांद्रा जम्मूतवी एसी एक्सप्रेस और विवेक एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं। यह ट्रेनें मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रास्ते जम्मू पहुंचती हैं जिससे इसका लाभ यूपी और एमपी के लोगों को भी हो सकता है।
  3. उत्तर प्रदेश से आने के इच्छुक लोग वाराणसी से बेगमपुरा एक्सप्रेस और हिमगिरि एक्सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं। इनकी सीट्स फुल होने पर अर्चना और जम्मूतवी एक्सप्रेस  का विकल्प भी मौजूद है।
  4. बिहार से जम्मूतवी आने वाले लोग पटना स्टेशन से अर्चना और हिमगिरि एक्सप्रेस में रिजर्वेशन करवा सकते हैं।
  5. यात्रा करने की चाह रखने वाले उत्तराखंड के लोगों के लिए हेमकुंड एक्सप्रेस और हावड़ा जम्मूतवी एक्सप्रेस का विकल्प मौजूद है। इन ट्रेनों के जरिए यात्री सुविधाजनक तरीके से सफर कर सकते हैं।

FAQs

  1. <strong>वैष्णो देवी यात्रा के लिए कौन सा समय सबसे अच्छा है?</strong>

    वैष्णो देवी साल भर तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है, लेकिन यात्रा करने का सबसे अच्छा समय फेरबारी से अक्टूबर के महीनों के बीच है। इन महीनों के बीच बहुत सारे तीर्थयात्री वैष्णो देवी की यात्रा करते हैं क्योंकि मौसम ठंडा और सुहावना होता है, लेकिन अधिकांश भक्त नवरात्रों और नव वर्ष वाले दिन यात्रा करते है।

  2. <strong>क्या वैष्णो देवी भवन में बर्फबारी होती है?</strong>

    वैष्णो देवी की यात्रा के लिए दिसंबर से फरवरी सबसे कम उचित मौसम है क्योंकि तापमान -5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। इस दौरान भवन और रस्ते में बर्फ़बारी होती है

  3. <strong>वैष्णो देवी यात्रा के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?</strong>

    वैष्णो देवी जी के दर्शन करने के लिए कितने दिनों की आवश्यकता है तो उत्तर है की आप ट्रेन से योजना बना रहे हैं या हवाई जहाज से जाने की तयारी कर रहे है। कटरा से भवन पर जाने के लिए १ दिन का समय जरूर चाहिए। बाकी आप को कटरा तक कितना समय लगेगा उस हिसाब से यात्रा की योजना बनायें

  4. <strong>वैष्णो देवी में बैटरी कार यात्रा की कीमत कितनी है?</strong>

    अर्धकुवारी से वैष्णो देवी भवन – Rs. 354वैष्णो देवी भवन से अर्धकुवारी – Rs. 236

  5. <strong>क्या बैटरी कार कटरा से अर्धकुवारी तक उपलब्ध है?</strong>

    नहीं

  6. <strong>क्या हम वैष्णो देवी में ऑनलाइन रोपवे बुक कर सकते हैं?</strong>

    वैष्णो देवी रोपवे के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध नहीं है। कृपया वैष्णो देवी साइट से अपना टिकट प्राप्त करें।

  7. <strong>क्या कटरा से वैष्णो देवी तक रोपवे है?</strong>

    अभी यह सुबिधा उपलब्ध नहीं है पर नए प्रस्ताव के अनुसार 1,281.20 मीटर लंबे रोपवे का निर्माण अधिकतम 590.75 मीटर की ऊंचाई के साथ किया जाएगा। यह रोपवे कटरा से अर्धकुंवारी तक होगा।

  8. <strong>वैष्णो देवी की पैदल दूरी कितनी है?</strong>

    13.75 KM

  9. <strong>क्या हम रात में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं?</strong>

    आप रात में ट्रेकिंग कर सकते हैं और अगले दिन मंदिर में दर्शन करके वापस लौट सकते हैं।

  10. <strong>वैष्णो देवी में बैटरी कार का समय क्या है?</strong>

    9 AM to 6 PM

  11. <strong>बैटरी कार की सुबिधा सबको उपलब्ध है ?</strong>

    बैटरी कार बीमार लोगों ,वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों के लिए है



Leave a comment