चन्द्र स्तोत्र 

 
श्वेताम्बर: श्वेतवपु: किरीटी, श्वेतद्युतिर्दण्डधरो द्विबाहु: ।
 
 चन्द्रो मृतात्मा वरद: शशांक:, श्रेयांसि मह्यं प्रददातु देव: ।।1।। 
 
 
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसम्भवम । 
 
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम ।।2।।
 
 
क्षीरसिन्धुसमुत्पन्नो रोहिणी सहित: प्रभु: ।
 
हरस्य मुकुटावास: बालचन्द्र नमोsस्तु ते ।।3।।
 
 
सुधायया यत्किरणा: पोषयन्त्योषधीवनम ।
 
सर्वान्नरसहेतुं तं नमामि सिन्धुनन्दनम ।।4।।
 
 
राकेशं तारकेशं च रोहिणीप्रियसुन्दरम ।
 
ध्यायतां सर्वदोषघ्नं नमामीन्दुं मुहुर्मुहु: ।।5।।
 
 
 इति मन्त्रमहार्णवे चन्द्रमस: स्तोत्रम 
 
 
Chandra Stotram,चन्द्र स्तोत्र
चन्द्र स्तोत्र

चन्द्र स्तोत्र के लाभ

  • चन्द्र स्तोत्र का पाठ करने से चंद्र गृह के दुष्ट प्रभाव कम हो जाते है
  • चन्द्र गृह की महादशा ख़राब चल रही हो तो चंद्र स्तोत्र का पाठ लाभकारी होता है
  • चंद्र गृह ख़राब होने के कारण हो रही बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए भी चंद्र स्तोत्र बहुत लाभकारी होता है
  • चंद्र गृह स्तोत्र का पाठ नित्य करने से चंद्र गृह ठीक हो जाता है
  • चंद्र गृह को धरती का उपग्रह भी माना जाता हैं
  • चंद्र गृह को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन चंद्र स्तोत्र का पाठ करना चाहिए
  • नमक की पदार्थो का ज्यादा सेवन करने से भी चंद्र गृह के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है
  • अपने से बड़ो के रोज़ चरण स्पर्श करने से चंद्र गृह के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है

यह भी जरूर पढ़ें:-


चन्द्र स्तोत्र पाठ करने की विधि

  • चंद्र स्तोत्र का पाठ सोमवार के दिन करना चाहिए
  • चन्दर्मा की शांति के लिए पूर्णिमा पर भी चंद्र स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है
  • चंद्र गृह की शांति के लिए सोमवार का व्रत भी किया जाता है
  • अपनों से बड़ो का अपमान नहीं करना चाहिए इस से चंदर्मा के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है
  • अपने हाथ की ऊँगली में चाँदी की अंगूठी धारण करे
  • चाँदी ठंडी होती है चाँदी धारण करने से चंद्र गृह शांत होता है
  • अपने माता पिता की सेवा करे

FAQ’S

  1. <strong>चंद्र गृह ख़राब होने के क्या लक्षण होते है?<br></strong>

    चंद्र गृह ख़राब होने से मानसिक रोगो का सामना करना पड़ता है

  2. <strong>चंद्र गृह को मजबूत कैसे करे?<br></strong>

    चंद्र गृह को मजबूत करने के लिए वट वृक्ष पर रोज़ जल दे और पूजा करे


चन्द्र स्तोत्र PDF


Leave a comment