चन्द्र स्तोत्र
Table of Contents
श्वेताम्बर: श्वेतवपु: किरीटी, श्वेतद्युतिर्दण्डधरो द्विबाहु: ।
चन्द्रो मृतात्मा वरद: शशांक:, श्रेयांसि मह्यं प्रददातु देव: ।।1।।
दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसम्भवम ।
नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम ।।2।।
क्षीरसिन्धुसमुत्पन्नो रोहिणी सहित: प्रभु: ।
हरस्य मुकुटावास: बालचन्द्र नमोsस्तु ते ।।3।।
सुधायया यत्किरणा: पोषयन्त्योषधीवनम ।
सर्वान्नरसहेतुं तं नमामि सिन्धुनन्दनम ।।4।।
राकेशं तारकेशं च रोहिणीप्रियसुन्दरम ।
ध्यायतां सर्वदोषघ्नं नमामीन्दुं मुहुर्मुहु: ।।5।।
इति मन्त्रमहार्णवे चन्द्रमस: स्तोत्रम

चन्द्र स्तोत्र के लाभ
- चन्द्र स्तोत्र का पाठ करने से चंद्र गृह के दुष्ट प्रभाव कम हो जाते है
- चन्द्र गृह की महादशा ख़राब चल रही हो तो चंद्र स्तोत्र का पाठ लाभकारी होता है
- चंद्र गृह ख़राब होने के कारण हो रही बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए भी चंद्र स्तोत्र बहुत लाभकारी होता है
- चंद्र गृह स्तोत्र का पाठ नित्य करने से चंद्र गृह ठीक हो जाता है
- चंद्र गृह को धरती का उपग्रह भी माना जाता हैं
- चंद्र गृह को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन चंद्र स्तोत्र का पाठ करना चाहिए
- नमक की पदार्थो का ज्यादा सेवन करने से भी चंद्र गृह के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है
- अपने से बड़ो के रोज़ चरण स्पर्श करने से चंद्र गृह के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है
यह भी जरूर पढ़ें:-
- चन्द्र ग्रहण के वक़्त मंत्र पूजा और साधना
- सदी का सबसे लंबा चन्द्रग्रहण
- चन्द्र स्तोत्र
- चन्द्र देव कवच
चन्द्र स्तोत्र पाठ करने की विधि
- चंद्र स्तोत्र का पाठ सोमवार के दिन करना चाहिए
- चन्दर्मा की शांति के लिए पूर्णिमा पर भी चंद्र स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है
- चंद्र गृह की शांति के लिए सोमवार का व्रत भी किया जाता है
- अपनों से बड़ो का अपमान नहीं करना चाहिए इस से चंदर्मा के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है
- अपने हाथ की ऊँगली में चाँदी की अंगूठी धारण करे
- चाँदी ठंडी होती है चाँदी धारण करने से चंद्र गृह शांत होता है
- अपने माता पिता की सेवा करे
FAQ’S
चंद्र गृह ख़राब होने के क्या लक्षण होते है?
चंद्र गृह ख़राब होने से मानसिक रोगो का सामना करना पड़ता है
चंद्र गृह को मजबूत कैसे करे?
चंद्र गृह को मजबूत करने के लिए वट वृक्ष पर रोज़ जल दे और पूजा करे