कुंभ क्या है ?
Table of Contents
अर्धकुंभ क्या है ?
सिंहस्थ कुंभ क्या है ?
कुंभ का पर्व इन चार जगहों पर होता है
हरिद्वार में कुंभ :
प्रयाग में कुंभ :
नासिक में कुम्भ:
उज्जैन में कुंभ:

कुंभ मेला 2033 का पहला शाही स्नान कब है ?
महाकुंभ का पहला शाही स्नान 28 फरवरी 2033 को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा
पहला कुंभ स्नान कौन करता है ?
हिन्दू परंपराओं के अनुसार संन्यासी अखाड़े हरिद्वार में पहला शाही स्नान करते हैं
ज्योतिष मान्यता के अनुसार कुंभ मेला 2033 की कब शुरुआत होगी ?
ज्योतिष पंचांग और मान्यताओं के अनुसार 17-18 मार्च 2033 को कुंभ की शुरुआत होगी। कुंभ 2033 की शुरुआत 17-18 मार्च की मध्य रात्रि से होगी |
कब होगा का मुख्य कुंभ मेला 2033 सनान ?
कुंभ के इतिहास में अब तक का सबसे महत्वपूर्ण शाही सनान 14 अप्रैल 2033 को होगा।
इस दिन मेष संक्रांति के साथ ही चैत्र पूर्णिमा का स्नान भी है। मेष संक्रांति का स्नान साधू संन्यासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जबकि चैत्र पूर्णिमा का स्नान बैरागियों का महत्वपूर्ण स्नान है। बैशाखी के साथ ही यह दोनों पर्व एक ही दिन पड़ रहे है।
इसलिए 14 अप्रैल 2033 का हरिद्वार में मुख्य स्नान होगा।
प्रत्येक 12 वर्ष में कुंभ मेला किस स्थान पर आयोजित किया जाता है ?
कुंभ मेले का आयोजन चार जगहों पर होता है:- हरिद्वार, प्रयाग, नासिक और उज्जैन।