Lord Shiva Quotes in Hindi
दिल खुशी से मचल जाता है
जब महादेव का सोमवार आता है |
जब महादेव का सोमवार आता है |

मैं बचपन से भोले का पुजारी डमरू का मुझे जोग लगा
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे शिव चरणों का मुझे रोग लगा |

मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है |
भोले से मेरा कल और मेरा आज है |

मैं और मेरे भोलेनाथ दोनों ही भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है और मैं उनकी मेहरबानियाँ ||
Click here to Read : MAHASHIVRATRI KATHA

महाकाल वो है जो नहीं है, और जो नहीं है वो महाकाल है ||
Mahadev Status in Hindi

महादेव हो जब इस दुनिया से मेरी विदाई तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को देना
एक बार और हर हर महादेव कह लेने देना ||

भटक भटक के मैं जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ ।
सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ ।।

मेरी हैसियत से ज्यादा मेरे थाली में तूने परोसा है,
तु लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है

मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो स्मशान में खड़ा है ||
|| ॐ हर हर महादेव ॐ ||

जो बंधन में है वो जीव है
जो बंधन मुक्त है वो शीव है

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

मस्तक सोहे चन्द्रमा,गंग जटा के बीच ,श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच !!

शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार, कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !

Mahakal Status
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान…
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ …
” हर हर महादेव “

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,
कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने..!!
कण कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने..!!
Lord Shiva Quotes images in Hindi

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं..!!


आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर, आप रहे बीराने मे..!!
कृप्या यह भी पढ़िए
- श्री शिव पञ्चरत्नम् स्तुति
- काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी
- शिव दरिद्रता नाशक स्तोत्र
- सशक्ति शिवनवकम्
- शिव मंत्र
- शिवालय दर्शन स्तोत्र क्रम
- श्री शिव रुद्राष्टक स्तोत्र
- शिव प्रातः स्मरण स्तोत्रम्
- दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र
- शिव द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रम्
- भगवान शिव शंकर के 108 नाम मंत्र
- भोले बाबा जी के108 नाम
- दक्ष प्रजापति और भगवान शिव सती
- शिव आवाहन मंत्र
- श्री त्रिम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग नासिक
FAQs
बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर कहा है?
यह मंदिर भारत के झारखण्ड जिले के देवगढ़ में बना हुआ है।
सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर कहा है ?
यह मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित है
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर कहा है ?
यह मंदिर गुजरात के जिले जामनगर में द्वारका धाम से 17 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है।
Radhe krishna
Lord Shiva Quotes in Hindi
Thanks for shared.