मेरे शंकरा किरपा करो -mere shankara kirpa karo bhole nath

मेरे शंकरा किरपा करो भोले नाथ



दर पे आया तेरे मैं आज

मेरे शंकरा किरपा करो भोले नाथ

तुझसे ही सूरज रोशन होता
तुझसे समन्दर में पानी
मेरा सब कुछ तू है सभी का केहते है ग्यानी ध्यानी
सारी नीतियाँ तेरे काज
मेरे शंकरा किरपा करो भोले नाथ

कौन है राजा कौन भिखारी दर पर सब इक आ
खाली दामन लोटा कोई कौन है जिस ने देखा
देकर सब को सिर के ताज
मेरे शंकरा किरपा करो भोले नाथ

कौन है मेरा इस दुनिया में तेरा सिवा कुछ न जानू
नाम का कुंदन पर है मिटटी क्या मिटटी को सोना मांगू
रखना सलामत मेरी लाज
मेरे शंकरा किरपा करो भोले नाथ
credit
singer:-salamat ali




Leave a comment