[shiv Bhajan] सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के | saj rahe mere bhole nath dulha ban ke




सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के,

सझ रहे मेरे भोले नाथ लाडा बन के,
दूल्हा वो बन के लाडा वो बन के,
सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के,

रूप विरला पिया विश का प्याला,
तन भस्म रमाये वो अलख रमाये,
गल सर्प की माला पिए भंग का प्याला,
तन मिरग की शाळा बाबा डमरू वाला,
जता में धारी गंगा मस्तक पे चंदा,
हाथ त्रिशूल  धारे गोरा के प्यारे,
संग शंकर और  शनिशर झूमे बाराम बार,
देखो अज़ब शिव भोले है नन्दी पे सवार,
सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के,

पर्वत पे अकेले,
तप करते भोले देवो के देवा ये है महादेवा,
कैलाश पे डेरा भूतो का गेरा नहीं किसी के वस् में,
सब इनके वस् में जग के है स्वामी शिव भोले दानी,
मस्ती में आके सब ढोल भजाते,
पी के भंग भूति सब नाचे गाये,
कोई हटा कटा कोई इक दम बच्चा,
कोई बिना सिर वाला कोई कई सिर वाला,
कोई इतना लम्बा कोई तन का खम्बा,
कोई बिलकुल चंगा कोई बिलकुल नंगा,
कोई इक दम छोरा कोई बहुत ही गोरा,
कोई मुँह बनावे कोई मुँह चिड़ावे,
आपस में लड़ते गिरते और बढ़ते,
भूतो की टोली करे हसी ठिठोली,
शिव शम्भू बोले जय बम बम बोले,
बारात तो पौंछी हिमाचल के द्वारे,
मस्ती में सारे बारात को देखे,
सारे नर नारी,
सब दर के भागे कोई भागे आगे कोई भागे पिछाड़ी,
सब की खुल गई धोती और साडी है अज़ाब बाराती भोले के साथी,
भूतो और चुडलो की जब पौंछी बारात देखा जो भी माँ जलवे तो लगा आधार,
सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के,

मेरे भोले दानी की अनोखी सौगात,
भूत और चुडलो की चली रे बरात,
सझ रहे मेरे भोले नाथ दूल्हा बन के,


Credit :



 




Leave a comment