बसंत पंचमी 2023

इस साल 2023 में  बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी को श्री पंचमी , ज्ञान पंचमी, मधुमास और सरस्वती पंचमी के नाम से जाना जाता है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन बसंत पंचमी मनाई जाती है

माघ माह की तिथि यानी बसंत पंचमी की तिथि का आरंभ 25 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 34 मिनट पर हो रहा है और इसका समापन 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 पर होग। 

 26 जनवरी को बसंत पंचमी का पूजा मुहूर्त सुबह 07 बजकर 07 मिनट से लेकर दिन में 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. 

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी के कारण इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करने का विधान है। इसके साथ ही इस दिन से बसंत ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है।

मां सरस्वती को पूजा में सफेद और पीली वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। बसंत का मुख्य रंग पीला होता है और मान्यता के अनुसार पीली वस्तु अर्पित करने से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को भोग में मीठे चावल अर्पित करें. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. वाणी पर नियंत्रण करने की क्षमता बढ़ती है और व्यक्ति का व्यक्तित्व निखरता है. 

माता सरवस्ती की पूजा मंत्र और स्तोत्र पढने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें :