अगर आप वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहें है तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें !  अपनी यात्रा को सफल बनाने के लिए इन बातों पर धायण देना जरुरी है 

यात्रा में बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रिओं का पोस्टपेड सिम ही चलेगा और सभी प्रीपेड सिम बंद रहेंगे |  अपनों से बात करने के लिए कोई बाधा न हो इसलिए पोस्टपेड सिम जरूर लाएं |

वैष्णो देवी यात्रा के लिए यात्रा पर्ची जरुरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या कटरा में यात्रा पर्ची काउंटर से बनवा सकते है |

कटरा से भवन का रास्ता 18.3 KM का है और दर्शिनी दरवाज़े से भवन के लिए चढाई शुरू होती है 

माता वैष्णो देवी भवन पर सुबह और शाम की आरती का समय | सुबह की आरती सर्दी और गर्मी में कोई बदलाव नहीं है 

सुबह : 6.20 AM to 8 AM

शाम : 6.20 PM to 8 PM

माता वैष्णो देवी का भवन त्रिकुटा पर्वत पर है और गुफा के अन्दर माता पिंडी रूम में विराजमान हैं 

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की Official Website https://www.maavaishnodevi.org/  है 

माता वैष्णो देवी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दिए हुए बटन पर क्लिक कीजिये