भगवान श्रीगणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ॥ जय…॥
 
एकदंत, दयावंत, चारभुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥ जय…॥
 
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ जय…॥
 
 
पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा।
लडुअन का भोग लगे, संत करे सेवा ॥ जय…॥
 
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी ॥ जय…॥

____________________________________________________________________________

भगवान श्री गणेश आरती
भगवान श्री गणेश आरती


यह भी जरूर पढ़े:-


FAQ’S

  1. गणेश चतुर्थी कब है 2023 में?

    गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को है

  2. गणेश जी की पूजा किस दिन करनी चाहिए?

    गणेश जी की पूजा बुधवार के दिन करनी चाहिए


भगवान श्रीगणेश जी की आरती PDF



Leave a comment