भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले -bhole baba ki swari bdi shan se chle

भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले




credit
singer:-savita mishra


महादेव त्रिपुरारी बड़े शान से चले
अरे ढोल नगाड़े संग साथ में चले
और बचे बूढ़े दर नाचते चले
भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले
आज भगवान चले भगतो के रस्ते
हाल सब का जानने मिल ने के वास्ते
मांग लो जो मांग न है सब देने चले
भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले
ना ही कोई राजा है है ना कोई भिखारी
सब के काँधे पे बाबा की सवारी
अरे उच्च नही भेद भाव सब भूल के चले
भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले
माथे पे चंदा गले में सर्प माला
कानो में बिछु कुंडन पेहने मर्ग शाला
अरे अपने जटा में गंगा धर के चले
भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले
सावन का महीना बड़ा है सुहाना
शिव जी की भक्ति में जग है दीवाना
अरे सावन की रिमझिम में भीग ते चले
भोले बाबा की सवारी बडी शान से चले




Leave a comment