जोड़ियां दी माता ( शीतला माता मंदिर ) शीतल नगर बसोली कठुआ

जोड़ियां दी माता ( शीतला माता मंदिर ) एक धार्मिक हिन्दू मंदिर है, जहां नवरात्रों के दौरान सैकड़ों तीर्थयात्री आते हैं।

यह मंदिर जम्मू राज्य के जिला कठुआ तहसील बसोली से 40 किलोमीटर दूर शीतल नगर में है | शीतल नगर से 4-5 घण्टे की यात्रा है।

यह मंदिर बंजाल की पहाड़ियॉं में है और शीतल नगर से 4 किमी की दुरी पर स्थित है। बंजाल (बनी, जिला कठुआ) से इसकी ऊंचाई लगभग 7,000 फीट है।

मंदिर के अन्दर सीतला माता की मूर्ति स्थापित है | आस पास क्षेत्र के स्वयंसेवी समूह यहाँ पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करते हैं।

जोड़ी दी माता स्थानीय लोगों की बहुत आस्था रखती है। ऐसी मान्यता है यहाँ जो कुछ भी माँगा जाता है सब मिलता है | धार्मिक स्थल होने के साथ साथ यह भी एक खूबसूरत जगह है, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है।

माँ शीतला ज्योडीया वाली जी के दर्शन करने के लिए आपको गांव कोट से लेकर ज्योडीया पर्वत तक पैदल यात्रा करनी होती है।

इस मंदिर में हिमाचल , पंजाब व जम्मु प्रांत के यात्री मां के दर्शन के लिए आते है । चैत्र नवरात्रों मे यह मंदिर बरफिले पर्वतों से घिरा होता है तथा शारदीय नवरात्रि में यहां भवय मेला लगता है


FAQs

  1. जोड़ियां दी माता ( शीतला माता मंदिर ) जम्मू से कितनी दूर है?

    जोड़ियां दी माता मंदिर जम्मू राज्य के जिला कठुआ तहसील बसोली से 40 किलोमीटर दूर शीतल नगर में है |

  2. जोड़ियां दी माता ( शीतला माता मंदिर ) जम्मू में मेला कब लगता है?

    शारदीय नवरात्रि में यहां भवय मेला लगता है

  3. जोड़ियां दी माता ( शीतला माता मंदिर ) तक पहुंचने के लिए पैदल कितनी यात्रा करनी पड़ती है?

    माँ शीतला ज्योडीया वाली जी के दर्शन करने के लिए आपको गांव कोट से लेकर ज्योडीया पर्वत तक पैदल यात्रा करनी होती है।

जोड़ियां दी माता

Leave a comment