मंगला गौरी स्तोत्र
Table of Contents
मंगला गौरी स्तोत्र के लाभ Mangla Gauri Stotra Benefits
भगवान शिव और माँ गौरी की विशेष कृपा पाने के लिए यह स्तोत्र का पाठ किया जाता है |
इस स्तोत्र का पाठ विशेष सावन के मंगलवार को माँ गौरी की उपासना के लिए किया जाता है | धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी।
उनकी इसी तपस्या व कठोर साधना को आधार बनाकर महिलाएं यह व्रत, स्तुति और स्तोत्र का पाठ करके माता से अपने जीवनसाथी की दीर्घायु का आशीर्वाद हासिल करती हैं।
इस विशेष पूजा से जीवन में हर प्रकार का मंगल होता है, इसलिए इसे मंगला गौरी स्तोत्र या पाठ भी कहा जाता है |
सावन के मंगलवार को माँ गौरी की उपासना से विवाह के लिए उपयुक्त बर पाने के लिए और वैवाहिक जीवन की हर विग्न वाधा दूर करने के लिए माँ मंगला गौरी स्तोत्र का पाठ किया जाता है |
माँ की कृपा से साधना करने वाली स्त्री को सुख-शांति, धन-समृद्धि, उत्त्म संतान और अखण्ड़ सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
विशेषकर अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष की समस्या है तो माता मंगला गौरी का व्रत और पाठ करके आपको अत्यधिक लाभ होगा |
मंगला गौरी स्तोत्रं का नित्य पाठ करने से भी साधक को मनवांछित फल प्राप्त होता है। माँ अपने भक्त की सदैव हर मुशकिल से रक्षा करती हैं।
सावन में मंगला गौरी व्रत के साथ मंगला गौरी स्तोत्रं का पाठ करने से साधक को माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है। उस पर माँ शीघ्र प्रसन्न होकर उसके सौभाग्य के द्वार खोल देती है।
मंगला गौरी व्रत ऐसा है जो पति की लंबी उम्र के साथ-साथ सुख और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए भी रखा जाता है
यह व्रत सावन महीने के दौरान सोमवार के दूसरे दिन यानी मंगलवार को रखा जाता है, इसलिए इसका नाम मंगला गौरी व्रत पड़ गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस व्रत को रखने से सुहागन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
मंगला गौरी स्तोत्र की विधि
- सुबह स्नान करके स्वच्छ कपडे पहने
- मंदिर को साफ़ सुथरा करके
- एक चौकी ले उस पर लाल कपडा बिछाये
- आसान पर महागौरी और गणेश जी की प्रतिमा रखे
- महागौरी जी और गणेश जी को तिलक करे
- फिर मंगला गौरी स्तोत्र का पाठ आरम्भ करे
- और पाठ के बाद गणेश जी की आरती अवश्य करे
यह भी जरूर पढ़े:-
- मंगला गौरी स्तुति
- मंगल स्तोत्र
- माँ गौरी अष्टोत्तर शतनामावली
- विवाह के लिए मंत्र
- श्री वेंकटेश मंगल स्तोत्र

FAQ’S
मंगला गौरी जी का व्रत किस दिन करे?
मंगला गौरी जी का व्रत मंगलवार के दिन करे
मंगला गौरी किनका रूप है ?
मंगला गौरी पार्वती जी का रूप है